How to install viglink

Wednesday, October 19, 2016

जिओ की स्पीड क्यों कम हो रही है?

रिलाइंस इंफ़ॉक लिमिटेड की कंपनी जिओ इस समय विवादों में है क्योंकि हर दिन जिओ की स्पीड कम हो रही है इससे जिओ के उपोभोक्ताओ को काफी तकलीफ हो रही है जब सरकारी टेलिकॉम विभाग ट्राई ने उपोभोक्तो से सर्वे किया तो पाया की मुम्बई को छोड़कर सभी जगहों पर स्पीड की दिक्कत है . उसके बाद ट्राई ने सभी 4G टेलिकॉम ब्रांड्स के 4G नेटवर्क  को टेस्ट किया उसमे से पाया गया की सभी कंपनी की वही हालात है . ये टेस्ट नयी दिल्ली में किया गया तो पाया गया की एयरटेल की स्पीड 11 एमबीपीएस  है और जिओ की स्पीड 15 एमबीपीएस है  टेलीनॉर 4G टेस्ट धनबाद में किया गया  तो वह पाया गया की टेलीनॉर की स्पीड महज 9 .11 एमबीपीएस है वोडाफोन 4G और आईडिया 4G नेटवर्क को चेन्नई में टेस्ट किया  गया तो पाया की वोडाफोन की स्पीड 13 एमबीपीएस और आईडिया की  स्पीड 5 एमबीपीएस है. फिर ट्राई ने 2017 में लांच होने वाले बीएसएनएल 4G नेटवर्क को टेस्ट किया तो पाया गया की बीएसएनएल की स्पीड 40 एमबीपीएस है. इसमें पता चलता है की बीएसएनएल की 4G नेटवर्क सबसे फ़ास्ट है. पर ट्राई यहाँ तक कह रही है की बीएसएनएल ने अपनी 4G सर्विसेज को लांच नहीं किया है इसके वर्तमान में उसके कोई उपोभोक्ता नही है इसलिए  उसकी स्पीड बहुत बढ़िया है . उसके बाद ट्राई ने मुम्बई में जिओ की स्पीड टेस्ट की जिसमे उसकी स्पीड 80 एमबीपीएस आयी. इसपर ट्राई ने कहा है की मुम्बई इंडिया की इकॉनमी सिटी है इसलिए  जिओ ने सबसे ज्यादा पैसे  मुम्बई में ही लगाए है.  तो सब जोड़कर जिओ की स्पीड सबसे बेस्ट है क्योंकि जिओ के इतने  उपोभोक्ता हो चुके है पर स्पीड फिर भी 10 एमबीपीएस से ऊपर है.नही तो एयरटेल और वोडाफोन के उतने उपोभोक्ता भी नहीं फिर भी जिओ से भी कम की स्पीड आ रही है.